सिंधु -घाटी सभ्यता और वैदिक -सभ्यता में असमानताएं
सिंधु -घाटी सभ्यता और वैदिक -सभ्यता में गंभीर असमानताएं थी ।दोनों सभ्यताओं की प्रगति का मूल आधार समृद्धशाली कृषि आर्थिक व्यवस्था थी और दोनों सभ्यताअों के निवासी मुख्यतया प्राकृतिक पूजक थे ,परंतु दोनों सभ्यताओं में काफी अधिक अंतर पाया जाता है।
सिंधु -घाटी सभ्यता
सिंधु -सभ्यता तथा वैदिक -सभ्यता में मूलतः निम्नलिखित अंतर थे :-
- सिंधु घाटी की सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी, जबकि आर्य सभ्यता ग्रामीण सभ्यता थी।
- सिंधु घाटी सभ्यता लगभग 5000 वर्ष प्राचीन थी ,जबकि वैदिक सभ्यता लगभग 3000 वर्ष प्राचीन है।
- सिंधु घाटी की सभ्यता के निवासियों को लोहे का ज्ञान नहीं हुआ था, जबकि आर्यों ने लोहे का प्रयोग आरंभ कर दिया था।
- सिंधु घाटी के निवासी घोड़े से अपरिचित थे ,जबकि घोड़ा आर्यों का पालतू पशु था और वह उसका उपयोग अपने रथ बनाने में करते थे।
- सिंधु निवासी मछली खाते थे ,जबकि आर्यों में मछली खाना वर्जित था।
- सिंधु घाटी के निवासी अपने मृतकों को भूमि में गाड़ देते थे, आर्य अपनी मृतकों को जलाते थे ।
- सिंधु घाटी सभ्यता का प्रमुख पशु सांड था, जबकि आर्य गाय की पूजा करते थे।
- सिंधु घाटी का समाज मातृसात्तात्मक समाज था ,जबकि वैदिक समाज पितृसत्तात्मक समाज था।
- सिंधु घाटी के निवासी मूर्ति पूजा करते थे ,जबकि आर्य मूर्ति पूजा नहीं करते थे।
Mcq :-
1. सिंधु सभ्यता के लोग किस धातु से अपरिचित थे ?
(a) तांबा ।
(b) कांस्य ।
(c) सोना ।
(d) लोहा।
Ans:- d
2. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे ?
(a) जनजाति ।
(b) ग्रामीण ।
(c) शहरी।
(d) खानाबदोश ।
Ans :- c
3. किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए ?
(a) घोड़ा।
(b) हाथी ।
(c) गाय ।
(d) शेर ।
Ans:- d
4. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे ?
(a) आत्मा और ब्रह्मा पर ।
(b) मातृशक्ति में ।
(c) यज्ञ प्रणाली में ।
(d) कर्मकांड में ।
Ans:- b
Ans:- b
5. आर्य सभ्यता कैसी थी ?
(a) ग्रामीण ।
(b) शहरी ।
(c) घुमक्कड़ ।
(d) ज्ञात नहीं है।
Ans:- a
Ans:- a
6. सिंधु घाटी सभ्यता में पवित्र पशु कौन थे ?
(a) कूबड़ वाला बैल ।
(b) गाय ।
(c) हाथी।
(d) बकरी ।
Ans:- a
Ans:- a
7. वैदिक लोगों द्वारा किस धातु का प्रयोग सबसे पहले किया गया ?
(a) लोहा ।
(b) तांबा ।
(c) सोना ।
(d) चांदी ।
Ans:- b
Ans:- b
8. सिंधु सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(a) कृषि।
(b) व्यापार।
(c) मजदूरी।
(d) लूटपाट।
Ans:- b
Ans:- b
9. आरंभिक वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था आधारित थी ?
(a) शिक्षा पर।
(b) जन्म पर
(c) व्यवसाय पर। ।
(d) प्रतिभा पर।
Ans:- c
Ans:- c
10. आर्यों ने सबसे पहले किस धातु को खोजा था ?
(a) लोहा ।
(b) तांबा ।
(c) सोना ।
(d) चांदी।
Ans:- a
Ans:- a
Very nice information sir
ReplyDeleteSindhu Sabhyata Gk In Hindi
ReplyDeleteसिन्धु घाटी सभ्यता : परिचय, प्रमुख स्थल, कृषि, पतन के कारण Sindhu Ghati Sabhyta In Hindi सिन्धु घाटी सभ्यता का विकास सिन्धु नदी के आस-पास हुआ विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक सभ्यता सिन्धु घटी सभ्यता है | इसकी खोज 1921 में रायबहादुर दयाराम साहनी द्वारा की गयी थी | इसको हड़प्पा सभ्यता के नाम से भी जाना जाता है एक शोध के अनुसार यह सभ्यता लगभग 8000 वर्ष पुरानी है |
Sir aap upsc ke liye notes dete hai kya
ReplyDelete